एक बार एक आदमी ने पहाड़
काटकर रास्ता बनाने की ठानी उसे देखकर कुछ और लोग भी इस काम में जुट गए | इससे
पहाड़ दुखी हुआ और बीमारियों से कहा की तुम इनको बीमार कर दो बिमारियों ने बड़े घमंड
से कहा अरे मैं तो इन्हें बहुत ज़ल्दी ही बीमार कर दूंगा | जब काफी दिन बीत गए पर
लोगो ने पहाड़ काटना बंद नहीं किया तब उसने बीमारियों को बुलाया और पूछा कि लोग
बीमार क्यों नहीं हुए ? इस पर बीमारियों ने कहा - क्या करें जब लोग काम करते हैं
तो उनके पसीने के साथ मैं भी बाहर आ जातीं हूँ |
इसी प्रकार, आइए हम सभी भारतवासी पानी को बचाने की और उसे स्वच्छ रखने की शपथ लें !
हम सभी भारतवासियों को कम-से-कम अपने स्तर पर पानी बचाने का प्रयाश करना होगा अपनी सभी अनचाही आदतों जैसे- पानी से अपने घर की फर्श साफ करना, घण्टों निजी वाहनों पर पानी बर्बाद करना आदि को रोकना होगा.